तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद अब कैसी ज़िंदगी?

Turkey-Earthquake

तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार

अंकारा (एजेंसी)। तुर्की में गत छह फरवरी को आए दो विनाशकारी भूकंपों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,642 हो गई है। देश की आपदा एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आपदा एवं आपात प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के प्रमुख यूनुस सेजर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खोज और बचाव के प्रयास रविवार शाम तक बड़े पैमाने पर पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन कार्य भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी हटे प्रांत में केंद्रित था। उन्होंने कहा कि आपदा एजेंसी के क्षेत्र में लगभग 13,000 कर्मचारी काम कर रहे थे तथा कुल 430,000 लोगों को भूकंप क्षेत्र से निकाला गया।

तुर्की में भूकंप के कारण चुनाव टालने की योजना नहीं

 तुर्की में आम चुनाव के लिए दो वैकल्पिक तिथियों के बावजूद सत्तारुढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी भूकंप के कारण चुनावों को टालने की योजना नहीं है। तुर्की के समाचापपत्र ‘हुर्रियेत’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति रिकैप तैयप एंडोजेन 14 मई तथा पार्टी के कई सदस्य 18 जून को चुनाव के पक्ष में हैं। वहीं सत्तारुढ़ पार्टी ने राष्ट्रपति एवं संसदीय चुनावों की तिथि आगे बढ़ाये जाने के बारे कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही कोई मंतव्य जताया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की सुप्रीम इलेक्शन काउंसिल उन निवासियों के लिए मतदान की व्यवस्था करेगी जो भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से दूसरी जगह पर चले गये हैं। पिछले सप्ताह तुर्की की विपक्षी गुड पार्टी के नेता मेराल अक्सेनर ने कहा था कि देश में विनाशकारी भूकंपों के कारण चुनाव स्थगित हो सकते हैं। उन्होंने हालांकि प्राकृतिक आपदा को चुनाव टालने के बहाने के रूप में इस्तेमाल न करने का आग्रह किया था। इस बीच तुर्की ब्रॉडकास्टर हैबर्टर्क ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में आम चुनाव को छह महीने से एक साल तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। गौरतलब है कि गत छह फरवरी को तुर्की और सीरिया के कुछ हिस्सों में कई शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या 38,000 से अधिक हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here