12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। मंगलवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता जावेद निवासी मोहल्ला खैलकलां कस्बा कैराना बताया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की सम्बंधित धारा में अभियोग पंजीकृत करके उसका चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें:– सावधान: मानसूनी सीजन में आकाशीय बिजली कड़कने पर खुले आसमान के नीचे रहना उचित नहीं