
25 सिविल इंजिनियरिंग और 8 मैकेनिकल इंजिनियरिंग के छात्रों को मिली नौकरी
चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: चौधरी देवीलाल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नाथूसरी चौपटा के 25 सिविल और 8 मैकेनिकल के छात्रों का चयन जांदू कन्ट्रकशन कंपनी दिल्ली में हुआ है। संस्थान के प्राचार्य विवेक वोहरा और सिविल विभाग के प्रमुख अभिषेक सागर व मैकेनिकल विभाग के प्रमुख राकेश नागपाल ने सभी सफल छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के एसिस्टेंट टेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी मनिष अग्रवाल एवम दीन दयाल ने बताया कि सिविल इंजिनियरिंग के 25 छात्रों और मैकेनिकल इंजिनियरिंग के 08 छात्रों का चयन देश की प्रमुख कम्पनी जांदू कंट्रकशन कंपनी दिल्ली में हुआ है। Sirsa News
संस्थान में इन सभी सफल छात्रों को प्राचार्य विवेक वोहरा ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर उन्होने कहा कि अभी नौकरी की चयन प्रक्रिया चल रही है तथा आने वाले समय में और भी छात्र-छात्राएं नौकरियां प्राप्त करेंगें। इस समय कई छात्रों के पास 2-3 कम्पनी की जॉब ऑफर है तथा संस्थान की कोशिश है की छात्र जब कॉलेज से पढाई पूरी करके जाए तो उन सभी के पास नौकरी उपलब्ध हो। इस अवसर पर प्राध्यापक विक्रम सिंह, सतबीर सिंह व रविन्द्र सिंह उपस्थित रहे तथा छात्रों के सफल भविष्य की कामना की। Sirsa News
सत्र 2024-2025 के लिए संस्थान में विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी
प्राचार्य विवेक वोहरा नेे बताया की चौधरी देवीलाल राजकीय बहुतकनीकी नाथूसरी चौपटा में हरियाणा स्टेट टैक्निकल एजुकेशन सोसायटी की ओर से सत्र 2024-2025 के लिए प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड व प्राईवट संस्थानों के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी के तहत राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, नाथूसरी चौपटा में दाखिले के लिए ऑनलाईन रजिस्टेशन प्रकिया शुरू हो चुकी है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर कम होने पर देते थे लोन का लालच














