24 अगस्त को मुख्यमंत्री आईएमटी खरखौदा में 20 हजार पेड़ लगवाएंगे

Kharkhoda News
CM Nayab Saini

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 24 अगस्त को आईएमटी खरखौदा में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्यमंत्री नायब सैनी 20 हजार पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश देंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों पूरी की गई है। उपायुक्त ने बताया कि वन महोत्सव के दौरान 05 एकड़ में सघन वन विकसित करने हेतु 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें पौधों के विकसित होने उपरांत रिसर्च अनुसार औसतन 230 लाख लीटर ऑक्सीजन प्रतिदिन पर्यावरण में मिल सकेगी। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि इन पौधों में विभिन्न प्रजातियों जैसे नीम, बड़, पीपल, शीशम, जामुन, गुलमोहर, शहतूत, बेरी, गुड़हल, तुलसी, नींबू, कढ़ी पत्ता, सोहजना, सीता अशोक, हासिंगार, अमरूद, अमलतास, सतावर, अंगूर बेल, रात की रानी, चांदनी, लहसुन बेल, अंजीर, ईमली, आंवला, आम और पिलखन आदि के औषधीय, धार्मिक, फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे खरखौदा शहर के पास इस विधि से जंगल विकसित करने का पर्याय आमजन को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। यहां लगाए पौधे जहां कार्बन सोखेंगे, वहीं हरियाली बढ़ाने के साथ ही परागकणों को फैलाने वाले कीट-पतंगों व तितलियों आदि के लिए आवास साबित होंगे। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह, सहकारिता, मंत्री डॉ0 अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली तथा संत निरंकारी मिशन के महासचिव सुखदेव सिंह, विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक देवेन्द्र कादियान, विधायक निखिल मदान, पवन खरखौदा मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिलावासियों का आह्वïान किया कि वे वन महोत्सव में भाग लेकर अपने नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन आंदोलन बनाया जा सके जो हमारी आने वाली पीढियों के लिए बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Jobs: हरियाणा के इन युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, मिला जॉब ऑफर लेटर