अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए दाखिल हुए 22 नामांकन

Kairana News
Kairana News: अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए दाखिल हुए 22 नामांकन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जिला बार एसोसिएशन कैराना के निर्वाचन हेतु चल रही प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 22 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यवीर सिंह शर्मा व आयुक्तगण ब्रह्मपाल सिंह चौहान, ब्रह्मसिंह, चौधरी रियासत अली, ओमप्रकाश चौहान व शगुन मित्तल ने बताया कि जनपद बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2026 की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु विगत गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार व शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं दाखिल किए जाने का कार्य हुआ। अध्यक्ष पद हेतु अवनीश कुमार, ईशपाल सिंह व शैलेन्द्र कुमार ने अपने-अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। Kairana News

वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल व सतपाल सिंह, महासचिव पद पर अफसर अली, शहजाद अहमद व सरवेज जंग, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयदीप चौहान व महेश, कोषाध्यक्ष पद पर अखलाक, प्रदीप कुमार शर्मा व राकेश प्रजापति, सह-सचिव प्रशासनिक पद पर जानशेर अली व राहुल सिंह, सह-सचिव पुस्तकालय पर अदनान, फरमान अली व विशाल शर्मा ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए है। इसके अलावा, वरिष्ठ सदस्यगण पद हेतु हेमराज गुप्ता, खड़क सिंह चौहान, पंकज देवी, मौहम्मद आरिफ, महेंद्र सिंह, नसीम अहमद, सदारत अली, विकास कुमार व विनय शर्मा तथा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए आकाश भारद्वाज, अमीर हैदर, अमरीश कुमार राणा, दुष्यंत भार्गव, गौरव चौहान, कृष्णा गोत्रा,

खालिद अली, महताब, राहुल, सचिन चौहान व तहसीम अहमद ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। चुनाव आयुक्तगण ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं दाखिल करने का अंतिम दिन था। सोमवार को प्रातः11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां के निस्तारण का कार्य किया जाएगा। 16 जनवरी को मतदान एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Donald Trump: किसी भी वक्त हो सकता है विश्व युद्ध! ट्रम्प ने ईरान को दी चेतावनी