जबरन वसूली करने के मामले में दो सूदखोर को किया गिरफ्तार

Bhiwani News
Bhiwani News: पुलिस गिरफ्त में जबरन वसूली के दोनों आरोपी।

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के लोहारू पुलिस ने जबरन वसूली करने के मामले में दो सूदखोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सोहासड़ा निवासी राजेश ने लोहारू थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपियों से अक्टूबर 2018 में 5 लाख रुपए उधार पर लिए थे तथा इसके बदले में आरोपियों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ खाली चेक व कुछ खाली परनोटों पर उसके हस्ताक्षर लिए थे। लेकिन आरोपियों को पूरी रकम से ज्यादा रुपए देने के बावजूद भी बार-बार परेशान करके अधिक रुपए के लिए जबरन वसूली की जा रही थी और बार-बार यह धमकी दी जा रही थी कि परनोट व चेक के माध्यम से शिकायतकर्ता के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। Bhiwani News

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक रोहतास ने दो आरोपियों को सतनाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों की पहचान राजेंद्र व प्रदीप के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी सतनाली के निवासी है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। वही पुलिस ने आरोपी राजेंद्र से पांच परनोट व एक चेक बरामद किया गया तथ आरोपी प्रदीप से एक खाता रजिस्टर बरामद किया गया। उपरोक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Taj Mahal: दिल्ली में कार धमाके के बाद ताजमहल की सुरक्षा कड़ी