महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार; आलाकत्ल तकिया बरामद
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को महिला अभियुक्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया गया है। एसीपी वेव सिटी, प्रियाश्री पाल ने मीडिया को बताया कि मामला 6 अगस्त 2025 का है, जब थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र अंतर्गत चित्रावन सोसायटी से क्रॉसिंग गोल चक्कर की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। Ghaziabad News
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई। मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला, जिससे उसकी पहचान रोहित पुत्र इन्दर, निवासी ग्राम नवल सूरजपुर, थाना किठौर, जिला मेरठ के रूप में हुई। बताया कि शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं थे, जिससे प्रारंभिक जांच में स्वाभाविक मृत्यु का संदेह हुआ। परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई, जिससे स्पष्ट हुआ कि रोहित की हत्या की गई है। इसके पश्चात मृतक के पिता इन्दर ने 17 अगस्त को अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी। हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतु पुलिस ने चार टीमें गठित कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सर्विलांस व मैनुअल इनपुट के आधार पर 19 अगस्त को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान बेबी कुमारी (40 वर्ष) पत्नी रवि, किरायेदार, संजय के मकान में, सोनी महल के पास, शांति नगर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद। संजय कुमार (49 वर्ष) पुत्र बनारसी दास, मकान नंबर 245, न्यू शांति नगर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद के रूप में हुई है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में बेबी कुमारी ने बताया कि उसका पति रवि शराब का आदी था, जिसके चलते वह उसे छोड़कर गाजियाबाद में अलग रहने लगी थी। वह घरेलू काम करके जीवन-यापन कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात रोहित से हुई और दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। रोहित पिछले कुछ समय से बेबी पर शादी का दबाव बना रहा था, जिससे उनके बीच झगड़े हो रहे थे।
बताया कि बेबी का अपने मकान मालिक संजय से अवैध संबंध था और वह उसके साथ ही रहना चाहती थी। 5 अगस्त की शाम रोहित काम से लौटकर आया और झगड़ा हुआ। रात करीब 11 बजे संजय भी वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर तकिए से रोहित का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए ई-रिक्शा बुलाया गया और बहाना बनाकर रोहित को चित्रावन सोसायटी के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया। कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाक़त्ल तकिया बरामद।अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज ,दोनों अभियुक्तों पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में हत्या से संबंधित मामला दर्ज किया गया है। अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Dengue Diet Tips: डेंगू बुखार में मरीज को खिलायें ये चीजें, तेजी से बढ़ सकता है प्लेटलेट्स काउंट