भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के सदर थाना पुलिस भिवानी ने कैंटर गाड़ी व मोबाइल फोन छिनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कलिंगा निवासी मनोज ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह आईसर कैंटर का चालक है तथा 20 अगस्त को नजफगढ़ से गाड़ी में प्लास्टिक दाना डालकर भिवानी के लिए चला था। Bhiwani News
इस दौरान रात करीब 12 बजे कलिंगा मोड़ से गांव की तरफ जाते हुए रास्ते में दो लडके शिकायकर्ता की गाड़ी व एक मोबाइल फोन को आरोपी छिन कर ले गए थे। इस मामले में सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने कैंटर गाड़ी व मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो आरोपियों को बस अड्डा पिलाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बौंद कला निवासी अमित व खरक खुर्द निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने छिनी गई गाड़ी व मोबाइल फोन को भी बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अमित पशु व्यापारी है, वही जितेंद्र मजदूरी का काम करता है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– घरौंडा मे कोर्ट ने एसडीएम की गाड़ी जब्त कर की अटैच