आरोपी नोएडा पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव की घटना में भी थे शामिल
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के थाना मसूरी पुलिस और स्वाट टीम देहात ने संयुक्त अभियान में हत्या के दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ ग्राम नाहल के पास डीएमई अंडरपास के समीप हुई। पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। Ghaziabad News
बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नन्हू पुत्र इलियास, निवासी नाहल, थाना मसूरी और अब्दुल सलाम पुत्र अबरार, निवासी नाहल, थाना मसूरी है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर,दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस 315 बोर,एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि 25 मई 2025 को नोएडा पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव की घटना में वे शामिल थे।एसीपी ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस और स्वाट टीम देहात ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Ghaziabad News