Faridabad Crime: पति की हत्या कर लाश सीवरेज में फैंकी, दो गिरफ्तार

Kairana
Kairana: जगनपुर में अज्ञात बदमाशों का धावा, ग्रामीण पर फायरिंग कर भागे

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Faridabad Crime News: सेक्टर 23 की संजय कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय राकेश की हत्या करने के बाद उसके शव को सीवरेज में फैंक दिया। हत्या से पहले उसे शराब में नशीली चीज पिलाई और बाद में मफलर से उसका गला घोंट दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक राकेश की पत्नी व उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। बीती 31 जनवरी से राकेश लापता था। Faridabad News

उसके भाई अशोक ने उसकी गुमशुदगी के संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी। बाद में पुलिस जांच के दौरान उसकी लाश सेक्टर 56 में सीवरेज नाले में लाश बरामद हुई। इस मामले में मृतक के भाई ने अपनी भाभी रंजीता व उसके दोस्त विजय नारायण पर शक जताया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मृतक तीन बच्चों दो बेटों और एक बेटी का पिता था। वह 31 जनवरी को ही अपने पैतृक गांव चंदौली(यूपी) से लौटा था। Faridabad News

पुलिस पूछताछ में आरोपी विजय नारायण ने बताया कि राकेश शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसलिए उसे मारने की योजना बनाई। 31 जनवरी की शाम को राकेश को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई। जब राकेश बेहोश हो गया तो मफलर से उसका गला घोंट दिया और लाश को पास के सीवरेज में फेंक दिया। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– Crime News: कर्ज उतारने के लिए चुना गैर-कानूनी रास्ता