Kairana: सभासद पति ईनाम धूरी समेत दो गिरफ्तार, जेल रवाना

Kairana
Kairana: सभासद पति ईनाम धूरी समेत दो गिरफ्तार, जेल रवाना

कैराना। घर में घुसकर जानलेवा हमला करने तथा नाबालिग के कपड़े फाड़ने के मामले में वांछित चल रहे सभासद पति ईनाम उर्फ धूरी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। विगत मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी मुस्तफा ने मोहल्ला आर्यपुरी निवासी ईनाम उर्फ धूरी समेत कई लोगो के विरुद्ध घर में घुसकर जानलेवा हमला करने, नाबालिग के कपड़े फाड़ने, महिलाओं के साथ में अश्लील हरकत करने, गाली-गलौच तथा मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था।

शुक्रवार को पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे ईनाम उर्फ धूरी व शाहदीन उर्फ सादों निवासी मोहल्ला गुज्जरवाड़ा कस्बा देवबंद जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ईनाम उर्फ धूरी कस्बे के वार्ड संख्या-28 से निर्वाचित महिला सभासद का पति है। ईनाम उर्फ धूरी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व एक खोखा बरामद होने का दावा किया है। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here