मेगा हाइवे पर शेरगढ़ के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना
Rajasthan Road Accident: हनुमानगढ़। टाउन थाना में मेगा हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक ने मौके पर जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। टाउन थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन व उसके चालक की तलाश में जुटी है। Hanumangarh News
टाउन थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि बाइक सवार शंकर चौहान (18) पुत्र लाभसिंह बावरी निवासी वार्ड एक, चक 13 एचएमएच, अमरपुरा थेड़ी व बलविन्द्र (25) पुत्र दर्शनसिंह बावरी निवासी वार्ड दो, चक 13 एचएमएच, अमरपुरा थेड़ी रविवार रात्रि करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। जब वे शेरगढ़ चौकी के नजदीक सेमनाला के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन के चालक ने ओवरटेक के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सोमवार को दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। Hanumangarh News















