सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी घायल नशे में थे धुत्त

Aurangabad News
प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हायर सैंटर रैफर

प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हायर सैंटर रैफर | Road Accident

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। गुरुवार दोपहर लखावटी स्थित खानपुर मोड़ के समीप बाइक सवार (Bike Rider) दो युवक सड़क पर गिर कर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। तीव्र गति से आ रही बाइक या तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई अथवा चालक नशे की हालत में बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया। Aurangabad News

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलों की दशा नाज़ुक पाकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक राणा पुत्र बलराज तथा सौरभ पुत्र जीत सिंह उम्र लगभग 27,28वर्ष निवासी देवी मंदिर स्याना बताये गये। चिकित्सकों ने दोनों घायलों को नशे में धुत्त पाया। Aurangabad News

यह भी पढ़ें:– आईटीबीपी हैड कांस्टेबल पर हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here