सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत

Kurukshetra News
कुरुक्षेत्र। बेरथला में सांप काटने से मृत बच्चे कयान व एविन के फाईल फोटो

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/ देवीलाल बारना)। बाबैन के गांव बेरथला में 2 सगे भाइयों की सांप (Snake) के काटने से मौत हो गर्ई। मृतकों में साढ़े 3 साल का कयान और 6 साल का एविन शामिल हैं। कयान ने सोमवार तो एविन ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। Kurukshetra News

जानकारी के अनुसार बेरथला निवासी रामप्रकाश के बेटे कयान व एवीन को सांप ने उस समय डंस लिया था जब दोनों भाई रात को अपनी मम्मी के साथ बैड पर सो रहे थे। रात को करीब 12 बजे कयान ने अपनी मम्मी को बताया कि उसके कान में दर्द है और बड़े बेटे एवीन ने भी कान में दर्द की शिकायत की। रामप्रकाश कयान व एविन को बाबैन के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें लाडवा के प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया। लाडवा में भी डॉक्टरों के द्वारा इलाज से जवाब देने के बाद रामप्रकाश अपने दोनों बेटों कयान व एविन को मुलाना के अस्पताल में लेकर गया। जहा छोटे बच्चे कयान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। Kurukshetra News

डॉक्टरों ने बड़े बेटे एविन की खराब हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए अंबाला के प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया है, जहा एविन ने भी मंगलवार को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव बेरथला में सांप के काटने से बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद स्नेक मैन सतीश फफडाना भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– समझौता लागू नहीं होने पर काली पट्टी बांधकर कर रहे कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here