देहशोषण करने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। देहशोषण करने के आरोप में महिला पुलिस थाना में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया कि बलवंत राम पुत्र महावीर मेघवाल निवासी सुरेशिया ने 2022 में उसकी अश्लील वीडियो बना ली। तब से वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर बलवंत राम उसका देहशोषण कर रहा है। दूसरे मुकदमे में एक युवती ने बताया कि ओमप्रकाश निवासी हाउसिंग बोर्ड, जंक्शन ने शादी करने का झांसा देकर देहशोषण किया। ओमप्रकाश के अलावा उसके परिवार की रामप्यारी देवी, कान्ता उर्फ कुन्ता व एक नर्स ने मिलकर गर्भपात करवा दिया। ओमप्रकाश के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की है। दोनों प्रकरणों की जांच थाना प्रभारी कविता पूनिया कर रही हैं। Hanumangarh News

शत-प्रतिशत रहा रत्नदीप मॉडल स्कूल विज्ञान-कला वर्ग का परीक्षा परिणाम