पुलिस मुठभेड़ में दो चैन लुटेरे घायल, चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग

Bulandshahr News
Bulandshahr News पुलिस मुठभेड़ में दो चैन लुटेरे घायल, चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग

बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर चैन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए हैं। आरोपियों की पहचान आलम पुत्र नासिर और इरफान पुत्र इस्तकार के रूप में हुई है।

घटना कुड़वल बनारस बम्बे पर हुई, जहां पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया। वे नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से दो तमंचे 315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस, अपाची बाइक और लूटी हुई सोने की चैन बरामद हुई है। ये दोनों 7 जुलाई 2025 को ब्लू मून होटल के सामने एक महिला से चैन लूट की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नीरज मलिक के नेतृत्व में उप-निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, जावेद, मनीष यादव और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। इस मामले में पहले से ही थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज था।