मोरना (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Morna News: आज भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का दो दिवसीय चिंतन शिविर शुक्रतीर्थ शुर्कताल में कश्यप धर्मशाला में आयोजित हुआ जिसका आज प्रथम दिन था प्रथम दिन के शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा हे कि अति पिछड़ों के गिरते राजनीति ग्राफ व हक अधिकारों को लेकर हम लोगों को जागरूक होना होगा क्योंकि कई ऐसी दबंग जातियां हे जिन्हें डाकू स्वरूप ऐसे हे जो हमारे हक अधिकारों पर डांका डाल रहे हे वहीं जो लोग समाज के सत्ता में बैठे हे उनको कोई फिक्र समाज की नहीं हे कि वह हमारे हकों की लड़ाई सड़क या सदन में उठा सके ऐसे लोग कुर्सी के लालची हे ओर समाज को गर्क में ले जाने का काम कर रहे हे। Morna News
जिसे हमें रोकना होगा आज अति पिछड़ों का हो रहा शोषण अत्याचार पर कोई जनप्रतिनिधि बोलने वाला नहीं हे सिर्फ हमारा संगठन ही मजबूती से आवाज उठा रहा वही राजनीति में भागेदारी इस लिए घट रही हे क्योंकि हम अति पिछड़ा वर्ग सड़क पर उतरना नहीं जानता इस लिए राजनीतिक दल हमें अपना बंधुवा समझते हे इस लिए हमें एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी चाहिए ककार्यक्रम कि अध्यक्षता अतर सिंह प्रधान, संचालन वरिष्ठ नेता सुमित प्रजापति, इस दौरान, रमेश पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतकुमार प्रजापति, मोर्चा नेता दिनेश पाल, उपाध्यक्ष राकेश वालिया,
वरिष्ठ नेता रणवीर सैनी, नरेश प्रजापति, जावन के प्रधान, मनोज पाल, प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, जगदीश पाल, रोबिन पाल, उपाध्यक्ष रजत प्रजापति, नगर अध्यक्ष सोनू प्रजापति, सोनू पाल, ओमप्रकाश प्रजापति, हर्ष पाल, युवा यश सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष महक सिंह पाल,प्रजापति शक्ति संगठन के अध्यक्ष कपिल प्रजापति, इंद्रपाल फौजी,राहुल कोरी, राजकुमार प्रजापति, राजेंद्र कश्यप, गौतम सैन, सचिन सैन, रोबिन पाल, मनीष कश्यप आदि कार्यक्रता मौजूद रहे। Morna News
यह भी पढ़ें:– शहर की उच्च शिक्षा से जुड़ी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया