मेजबान ने कब्जा किया नेटबॉल ट्रॉफी पर

खरखौदा। (सच कहूं/हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी नेटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र सिंह ढुल डायरेक्टर स्पोर्ट्स विभाग महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्राएं कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेकर सुनहरा भविष्य बना सकती हैं अतः प्रत्येक छात्रा को खेलों में रुचि लेकर किसी विशेष गेम से जुड़ना चाहिए। प्रतियोगिता में सीडब्ल्यूसी रोहतक, पंडित नेकी राम कॉलेज रोहतक, टीका राम पीजी कॉलेज सोनीपत, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट रोहतक, महारानी किशोरी जाट कॉलेज रोहतक, व मेजबान कन्या महाविद्यालय की टीम ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:– संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

प्रतियोगिता में पहला मैच महारानी किशोरी जाट कॉलेज रोहतक और पंडित नेकी राम शर्मा कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया जिसमें महारानी किशोरी जाट कॉलेज विजय रहा। दूसरा व फाइनल मुकाबला मेजबान कन्या महाविद्यालय और टीका राम कॉलेज सोनीपत के बीच हुआ जिसमें मेजबान कन्या महाविद्यालय विजय रहा । विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र ,ट्रॉफी व 1200 ₹ का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा सभी इंचार्ज टीम कोच को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । प्रतियोगिता में छह टीमों सीडब्ल्यूसी रोहतक ,पंडित नेकी राम कॉलेज रोहतक ,टीका राम कॉलेज सोनीपत ,यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट रोहतक, महारानी किशोरी जाट कॉलेज रोहतक ,व कन्या महाविद्यालय खरखौदा की टीम का इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर खेलने के लिए ट्रायल किया गया।

जिसमें डायरेक्टर स्पोर्ट्स देवेंद्र सिंह ने सभी टीमों का चयन इंटर यूनिवर्सिटी लेवल के लिए कर दिया ।इस मौके पर कॉलेज प्रधान वेद प्रकाश दहिया प्राचार्य योगिता मलिक, शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष दर्शना ,डॉ सुमन, डॉक्टर मनीषा ,डॉक्टर प्रवीण ,तेजपाल ,पद्मा मित्तल , ओम, संसार ,पंकज, दीपक व नरेंद्र आदि उपस्थित रहे ।दूसरी ओर कॉलेज में 25 नवंबर को आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिन छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था उन्हें ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया ।100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर कर्मवीर, द्वितीय विजय दीप, और तृतीय स्थान पर परीक्षित ,200 मीटर रेस में प्रथम ज्योति, द्वितीय सुमिता तृतीय प्रमिला, थ्री लेग रेस में प्रथम ममता और सविता द्वितीय प्रमिला और सुनीता तृतीय अनीता और पूनम को सम्मानित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।