सरकारी अस्पताल में तीन दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन

172 दिव्यांगों को सौंपे मेडिकल सर्टिफिकेट, 25 की होगी सर्जरी

  • कोई भी पात्र बच्चा प्रमाण-पत्र से वंचित न रहे: एडीसी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय अस्पताल में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे दिन अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया और मेडिकल जांच प्रक्रिया की गहनता से जानकारी ली। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि शिविर में जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों से चिन्हित 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिसमें से स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा 172 बच्चों के मौके पर ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए तथा 30 बच्चों को रैफर किया गया तथा 25 बच्चों की सर्जरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– ग्रामीण क्षेत्रों में डायलिसिस को कम लागत पर उपलब्ध करवाएं चिकित्सक : राज्यपाल

उन्होंने सीएमओ व संबंधित डॉक्टरों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र बच्चा दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित नहीं रहना चाहिए। सरकारी की योजनाओं का लाभ मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ही मिलना है, इसलिए इस कार्य में कोई ढिलाई न बरती जाए। भविष्य में लगने वाले इस तरह के जांच शिविरों में अभिभावकों को बच्चों की जांच के लिए शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला में चिन्हित सभी पात्र बच्चों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जाए।

एडीसी ने बताया कि चिन्हित किए गए सभी बच्चों की जांच कर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ इन बच्चों को मिल सके। इसके साथ ही अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं बारे भी अवगत करवाया जाए। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।