Barabanki temple stampede: बाराबंकी मंदिर भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Barabanki temple stampede
Barabanki temple stampede: बाराबंकी मंदिर भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Barabanki temple stampede Update: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद स्थित प्रसिद्ध श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार तड़के एक दुर्घटनाजनक घटना में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हृदयविदारक हादसा उस समय हुआ जब सावन के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में एकत्रित हुए थे। Barabanki temple stampede

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि लगभग 2 बजे मंदिर परिसर में लगा एक विद्युत तार अचानक टूटकर टीन शेड पर गिर पड़ा, जिससे पूरे परिसर में करंट फैल गया। करंट के प्रभाव से अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी दौरान दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

कुछ बंदरों के विद्युत तार पर कूदने के कारण तार टूट गया

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कुछ बंदरों के विद्युत तार पर कूदने के कारण तार टूट गया, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को शीघ्र सहायता प्रदान करें तथा घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर जारी संदेश में लिखा गया है, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जनपद के अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुए हादसे में दिवंगत श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।” राज्य सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। Barabanki temple stampede