अबोहर में दो गुट भिड़े, एक-दूसरे पर किए हवाई फायर

Abohar News
स्थानीय अनाज मंडी में आज बाद दोपहर दो गुटों ने एक-दूसरे पर हवाई फायर किए और भाग निकले।

घटना के बाद पूरी मंडी में दहशत का माहौल | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय अनाज मंडी में आज बाद दोपहर दो गुटों ने एक-दूसरे पर हवाई फायर किए और भाग निकले। लेकिन घटना के बाद पूरी मंडी में दहशत का माहौल बना रहा। वहीं सूचना मिलते ही थाना नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटनास्थल से चार बाईक भी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में अजीत नगर के पीछे आज बाद दोपहर कुछ गाड़ियों में सवार लोगों और बाईक सवार लोगों ने एक-दूसरे पर दो फायर किए। जिससे आसपास के लोगों में भय पाया गया जब तक लोग दुकानों से बाहर आए तो हमलावर गाड़ियां भगा कर ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक इनोवा कार में कुछ लोगों को जाते देखा जिनके मुंह बंधे हुए थे। दोनों गुटों के करीब 50 लोग थे, इनमें से कुछ दाना मंडी से शहर की और भाग गए जबकि कुछ दाना मंडी के पीछे की और भाग गए। Abohar News

घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी, जिस पर थाना प्रभारी इन्द्रजीत कौर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेते हुए जांच शुरु कर दी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो उन्हें वहां पर एक भैसों के नोहरे के निकट एक बाईक व बुलेट क्षतिग्रस्त हालत में मिले जबकि दो अन्य बाईक नोहरे के पास खड़े थे जिनको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त गुटों में पहले जमकर लड़ाई हुई है जिन्होंंने बाईकों को तोड़ा है जब मामला बढ़ा तो इन्होंंने एक-दूसरे पर फायर किए, फिल्हाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यह फायरिंग कोई गैंगवार थी या रंजिशन किसी गुट ने दूसरे पर गोलियां चलाई इसका अभी पता नहीं चला है। गौरतलब है कि अभी कल ही एक युवक ने दिन दिहाड़े एक युवती का चाकू से गला रेत दिया था। इस घटना से अभी लोग उबरे भी नही थे कि आज दो गुटों ने एक दूसरे पर हवाई फायर कर दिए, जिससे लोगो में भय पाया जा रहा है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– पत्रकार के साथ मारपीट की निंदा, मारपीट व लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों पर पर्चा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here