205 ग्राम अवैध गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: 205 ग्राम अवैध गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत चेकिंग के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 205 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है।

शनिवार की रात्रि डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा:नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ चलाया गया, जिसके मद्देनजर कोतवाली कैराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव भूरा में स्थित पेट्रोल पंप के सामने से जंधेड़ी की ओर जाने वाले मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता नौशाद निवासी ग्राम भूरा बताया। आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– चोरी की बीस मोटरसाइकिल बरामद, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार