Pradhan Mantri Awas Yojana: 201 लाभार्थियों के पक्के घर हुए मंजूर

Sunam News
Sunam News: 201 लाभार्थियों के पक्के घर हुए मंजूर

दमन बाजवा ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: सुनाम नगर परिषद के अधीन आने वाले 201 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी उन परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है जिनके घर कच्चे थे या जिनके पास पक्की छत नहीं थी। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान दमन बाजवा ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले सुनाम ऊधम सिंह वाला के 201 लाभार्थी भाई-बहनों को दिल से बधाई देती हूँ जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब पक्के घर का सपना साकार होगा। Sunam News

उन्होंने बताया कि हर लाभार्थी को इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये मिलेंगे, जिनमें से 1.5 लाख रुपये केन्द्र सरकार और 1 लाख रुपये पंजाब सरकार की ओर से दिए जाएंगे। बाजवा ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया और साथ ही पंजाब सरकार का भी आभार व्यक्त किया, क्योंकि इस योजना में 40% हिस्सा पंजाब सरकार का भी है। उन्होंने कहा कि इन 201 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सेक्शन लेटर बाँटने का कार्यक्रम स्थानीय विधायक व मंत्री ने अपनी निजी रिहाइश पर रखा है।

दमन बाजवा ने कहा कि यह कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय में होना चाहिए था, क्योंकि यह सरकारी योजना है और मंजूरशुदा राशि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री यह कार्यक्रम अपनी निजी रिहाइश पर रखकर लाभार्थियों से पंजाब सरकार का धन्यवाद करवाना चाहते हैं या इसका श्रेय लेना चाहते हैं, तो उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी धन्यवाद करें क्योंकि इस योजना में 60% हिस्सा केंद्र सरकार का है। Sunam News

यह भी पढ़ें:– रूपगढ़ पावर हाउस से बिजली की तार चोरी के मामले में चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार