Cyber Fraud: चीन के लोगों से मिलकर साइबर ठगी करने के मामले दो भारतीय गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में मानव तस्करी व अवैध तरीके से विदेश भेजकर साइबर ठगी कराने के आरोपी।

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram News: चीन के लोगों के साथ मिलकर साइबर ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मानव तस्करी करते थे। साथ ही अवैध तरीके से विदेश भेजकर साइबर फ्रॉड कराते थे। चीन मूल के लोगों के साथ मिलीभगत से वे भारत के लोगों को विदेश में ले जाकर साइबर ठगी कराई जाती थी। इस काम के बदले आरोपियों को मोटा कमीशन मिलता था। आरोपी हरियाणा व राजस्थान से 10 युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मानव तस्करी व साईबर ठगी के मामलों में संलिप्त रहे हैं।

जानकारी के अनुसार 15 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम की पुलिस टीम को लिखित शिकायत दी थी। उसने शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात सोनू नाम के लडके से गुरुग्राम में हुई थी। सोनू ने उसको बताया कि उसका (सोनू) भाई विदेश (थाईलैंड) में नौकरी दिलाने का काम करता है। उसने सोनू पर विश्वास किया और सोनू को थाईलैंड जाने के लिए टिकट के 50 हजार रुपये दे दिए। सोनू ने उसे 23 मार्च 2025 को जयपुर से थाईलैंड की टिकट दी। 23 मार्च को सोनू का भाई जितेन्द्र उसे थाईलैंड में मिला, उसने उससे 1000 थाई करेंसी ले ली।

उसको गाड़ी में बिठाकर अवैध तरीके से म्यांमार बॉर्डर ले गया, जहां पर उसको डाटा आॅपरेटर की जॉब दिलाई। यह यूएस के लोगों का डेटा अवैध तरीके से जुटाने का काम करने लगा। जब उसने सोनू को बताया कि यह तो अवैध तरीका है। उसे थाईलैंड के नाम पर म्यांमार क्यों भेज दिया। सोनू ने यह सवाल करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। 22 अक्टूबर 2025 को उसे म्यांमार की सेना ने पकड़ लिया और म्यांमार पुलिस के हवाले कर दिया। छह नवंबर 2025 को उसे थाईलैंड से दिल्ली डिपोर्ट किया गया। पीड़ित की इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में मानव तस्करी व साईबर ठगी की व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले का चौथा वांछित आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा