पुरानी रंजिश को लेकर चले चाकू, दो घायल

Hisar News
आरोप आज के दौरान नागरिक अस्पताल में भी पहुंचे हमलावर

आरोप,  नागरिक अस्पताल में भी पहुंचे थे हमलावर | (Hisar News)

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार का पटेल नगर (Patel Nagar) इन दिनों अपराधिक घटनाओं का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। बीती देर रात भी ऐसे ही अपराधिक घटना हुई। यहाँ पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के सूरज व राहुल पर चाकू से हमला बोल दिया। घायलों को सबसे पहले हिसार के चूड़ामणि अस्पताल में लाया गया। जहां से उनके परिजनों ने उपचार के लिए महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में ले गए। (Hisar News)

घायल युवक की मां कविता ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि वह हिसार (Hisar) के क्रांति नगर की रहने वाली है। उसने कहा कि देर रात करीब 8:30 बजे उसे पता चला कि उसके बेटे सूरज व राहुल पर पटेल नगर के स्कूल के पास रवि व कुछ अन्य लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया है। कविता ने आरोप लगाया कि जब राहुल व सूरज उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हिसार में उपचार चल रहा था तो देर रात इमरजेंसी के बाहर भी कुछ युवक आये और उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि यदि तुम्हारे लड़कों ने हमारे खिलाफ कोई बयान दिया तो गोली मार देंगे। कविता का कहना है कि जब उसने पुलिस को फोन किया तो सभी युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने कविता की शिकायत पर रवि व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– जहरीला पदार्थ निगलने वाले पेट्रोल पंप मालिक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here