विधायक गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से की बैठक, सुलझा विवाद

Lehragaga News
गांवों के दौरे दौरान किसानोंं से बात करते हुए विधायक गोयल।

2 गांवों में बरसाती पानी की निकासी के विवाद का मामला | (Lehragaga News)

  • अंडरग्राऊंड पाईप लाईन डालकर बरसाती पानी की निकासी के मसले संबंधी करवाया समझौता

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। हलका लहरा के गांव राएधराना व जलूर के लोगों के बीच बरसाती पानी की निकासी को लेकर लम्बे समय से चल रहा विवाद विधायक एडवोकेट बरिन्द्र गोयल (Barinder Goyal) के प्रयासों से हल हो गया, सीएम भगवंत सिंघ मान के निर्देशों के तहत व विधायक गोयल ने मामले को गंभीरता से लेते वीरवार को अपने दफ्तर में नहरी व ड्रेनज विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने उपरांत अधिकारियोंं को साथ लेकर गांव राएधड़ाना व जलूर का दौरा करते दोनों गांवों के गणमान्यजनों व किसानों के साथ मसले के हल के लिए विचार किया व दोनों गांवों के गणमान्यजनों व किसानों के सुझाव लिए, इस उपरांत विधायक न विभागों के (Lehragaga News)

अधिकारियोंक के साथ नाल ड्रेन, रजवाहे व नहरों का जायजा लेते दोनों गांवों के लोगों की सहमति से गांव राएधराना से गांव जलूर तक करीब 80 लाख रूपये की लागत से 5 किलोमीटर अंडरग्राऊंड पाईप लाईन डालकर बरसाती पानी की निकासी के मसले संबंधी समझौता करवाया। दोनों गांवों की सहमति उपरांत विधायक ने कहा कि सीएम भगवंत मान के निर्देशों पर उक्त मामले के हल के लिए उनके द्वारा पिछले समय दोनों गांवों के गणमान्यजनों व किसानों के साथ मसले के हल के लिए विचार किया गया व आज ड्रेनेज व नहरी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर दोनों गांवों के लोगों व किसानों की सहमति से फैसला करवाया गया।

उन्होंने कहा कि इस संबंधी विस्तरित जानकारी सीएम मान को दी जाएगी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात शुरू होने से पहले काम शुरू करवाकर मसले का ठोस हल किया जाए, ताकि लोग किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े से बच रहें। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा व कांग्रेस पार्टियों ने ‘तोड़ो और राज करो’ की नीति अपनाकर लोगों को आपस में लड़वाया, लेकिन अब राज्य में लोगों की अपनी सरकार बन गई है, किसानों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सरकार गंभीर है, विभिन्न विभागों से संबंधित मसलों को अधिकारी गांवों में पहुंचकर हल करेंगे।

विधायक गोयल ने बताया कि हल्के के लगभग 35 गांवों को सीचेवाल योजना अधीन लाया जा चुका है, इसके तहत गांवों के दूषित पानी को ट्रीटमैंट प्लांट द्वारा इस्तेमाल में लाया जाएगा। इस मौके नहरी विभाग के पूर्व एक्सईयन नरेन्द्र गोयल, ओएसडी राकेश कुमार गुप्ता विक्की, नहरी विभाग के एक्सईयन कमलजीत सिंह, ड्रेनेज विभाग के एक्सईयन, एसडीओ के अलावा सीनियर नेता दीपक जैन, अग्रवाल सभा के प्रधान शिशपाल गर्ग, मेघ राज बांसल व दोनों गांवों के पार्टी नेता व वॉलंटियर मौजूद थे।

विधायक गोयल से है उम्मीद: किसान नेता | (Lehragaga News)

भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रामफल सिंह ने कहा कि गांव जलूर व राएधड़ाना में बरसाती पानी की समस्या गंभीर मसला है, व दोनों गांवों में इस मसले को लेकर विवाद चल रहा है क्योंकि बरसाती पानी की निकासी का ठोस प्रबंध न होने के चलते दोनो गांवों के किसानों की फसलोंं का भारी नुक्सान होता है। पूर्व सरकारों ने उक्त मामले पर कोई काम नहीं किया, लेकिन अब उम्मीद है कि हल्का विधायक एडवोकेट बरिन्द्र गोयल इस समस्या का स्थाई हल करवाएंगे, व किसानों को होते फसली नुक्सान से बचाएंगे।