कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana: पटाखा बुलेट से टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों को घायल करने के प्रकरण में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। बाल अपचारियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी बरामद हुई है।
विगत रविवार को कस्बे की इमामगेट चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नितिन व मोनू दहिया की बाइक में दो युवकों ने पटाखा बुलेट से टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। टक्कर से हेड कांस्टेबल नितिन को गम्भीर चोट पहुंची थी, जिसे चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मामले के सम्बंध में हेड कांस्टेबल मोनू दहिया की ओर से कोतवाली पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। Kairana
मंगलवार को पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पटाखा बुलेट सवार दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों बाल अपचारियों को न्यायिक अभिरक्षा में बाल सुधार गृह मेरठ के लिए भेज दिया है। बाल अपचारियों के कब्जे से पुलिस ने पटाखा बुलेट भी बरामद कर ली है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि बुलेट से टक्कर मारकर घायल करने वाले दोनों बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।















