जयपुर में जर्जर भवन गिरने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

Jaipur
Jaipur जयपुर में जर्जर भवन गिरने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक जर्जर भवन के गिर जाने से पिता और मासूम बेटी की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शहर के सुभाष चौक सर्किल के पास बाल भारती स्कूल के पीछे स्थित एक जर्जर भवन शुक्रवार देर रात भरभराकर ढह गया। देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को मिली सूचना के बाद वह मौके पर पहुंची और सिविल डिफेन्स् एवं अन्य बचाव एवं राहत टीमों ने मलबे में दबे सात लोगों को बाहर निकाला जिनमें प्रभात एवं उनकी मासूम बेटी की मृत्यु हो गई। हादसे में घायल प्रभात की पत्नी सुनीता सहित पांच लोगों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस भवन में 19 लोग किराये पर रह रहे थे। मानसून की रुक रुक कर लगातार जारी बरसात में यह भवन ढह गया।