पूर्व विधायक के पोते समेत दो की धारदार हथियार से हत्या

Gajraula News
पूर्व विधायक के पोते समेत दो की धारदार हथियार से हत्या

डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी | Gajraula News

गजरौला (सच कहूँ/कपिल कुमार)। धारदार हथियार से फार्म हाउस के बेटे व नौकर की बदमाशों ने हत्या (Double Murder) कर दी जबकि एक अन्य युवक को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों से की गई पूछताछ और मौके से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक के परिजनों के किसी से दुश्मनी से इनकार के बाद फिलहाल हत्या की पूरी गुत्थी उलझी है। Gajraula News

मेरठ जिले के मवाना तहसील क्षेत्र के गांव फिना निवासी एवं मेरठ के किठौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे भीम सिंह के बेटे शुभनील उर्फ मिंटू का गजरौला क्षेत्र के गांव गुलामपुर के जंगल में खेती की जमीन व फार्म हाउस है। फार्म हाउस की देखरेख के लिए नौकर रत्नपाल भाटी को रखा गया था। वहीं मिंटू समेत परिवार के अन्य लोग भी जब तब यहां आते रहते थे। बताया जाता है कि बीते करीब आठ दिन से मिंटू का बेटा अनिरुद्ध भी फार्म हाउस पर ठहरा था। इस बीच सोमवार रात अनिरुद्ध के साथ ही नौकर रत्नपाल भाटी की फरसे से वार कर हत्या कर दी गई। Gajraula News

फार्म हाउस पर मौजूद हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के निवासी एक अन्य युवक जीत को भी धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया गया।मंगलवार सुबह जब दूधिया फार्म हाउस पर दूध देने पहुंचा तो अनिरुद्ध और रत्नपाल के रक्तरंजित शव देख कर पांव तले जमीन खिसक गई। जंगल में बने फार्म हाउस से भागकर गांव पहुंचे दूधिया ने ग्रामीणों को इस बावत जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतकों के शव कब्जे में लेते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मुरादाबाद डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को अनुपम सिंह मौके पर पहुंचे तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिए।

पुलिस के मुताबिक, बदमाश बेहद आराम से फार्म हाउस पर पहुंचे। वहां तीनों बाहर सो रहे थे। ऐसे में हमलावरों ने सबसे पहले पूर्व विधायक के पोते पर धारदार हथियार से हमला किया। शोर सुनकर बगल में सो रहे बुजुर्ग व नौकर की भी आंख खुल गई। बदमाशों ने उन पर भी हमला किया। तीनों रातभर तड़पते रहे। सुबह होने तक पूर्व विधायक के पोते समेत दो की मौत हो चुकी थी। जबकि नौकर की हालत नाजुक बनी रही। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा। Gajraula News

यह भी पढ़ें:– ”आपसी समन्वय एवं सतर्कता से पुख्ता कानून-व्यवस्था करेंगे सुनिश्चित”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here