गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के गुर्गे बताकर किये हवाई फायर

Hanumangarh News
लॉरेंस बिश्नोई

गाड़ी चालक के साथ मारपीट व छीनाझपटी का भी आरोप | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi) के कुख्यात गैंगस्टर रितिक बॉक्सर (Gangster Ritik Boxer) के गुर्गे बताकर गाड़ी चालक के साथ मारपीट-छीनाझपटी तथा हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। घटना पल्लू टोल नाका (Pallu Toll Naka) की बताई जा रही है। घटना को लेकर गाड़ी चालक की ओर से पल्लू पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ नामजद व कई अन्यों के खिलाफ आम्र्स एक्ट व छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार राजू (25) पुत्र मदनदास स्वामी निवासी 465 आरडी छतरगढ़ जिला बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह गाड़ी नम्बर आरजे 31 जीसी 0345 का चालक है। वह रविवार रात करीब 10-11 बजे पहाड़ी रतनगढ़ से पल्लू टोल पर आया तो एक नम्बर बूथ पर गाड़ी लगाई। तब अचानक 8-10 टोलकर्मी आए और कहा कि कल तूं टोल तोडक़र गया था क्या। तब उसने कहा कि नहीं। बकायदा इस टोल नाका पर फास्ट टेग से रुपए कटे हैं। वे जांच कर सकते हैं। उसने कोई टोल नहीं तोड़ा। Rajasthan News

टोल वार्ता समझौता मुताबिक उसके गाड़ी मालिक की ओर से पास बनाने के रुपए भी दिए हुए हैं। इसकी लिस्ट उनके ऑफिस में है। इतने में इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने शोर मचाया तो वहां मोहित जाखड़ आ गया। उसके साथ 1-2 व्यक्ति और थे जिन्होंने बीच-बचाव किया। इतने में एक फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार 6-7 व्यक्ति और आ गए। उन्होंने आते ही हवाई फायर किया और सभी उसे उठाकर खेत में ले गए और बुरी तरह से पिटाई की। गले में पहली सोने की मूर्त तोड़ ली। जेब से 13 हजार रुपए भी छीन लिए। यह लोग एक-दूसरे को आपस में युधिष्टर नेहरा, राकेश कासनिया, अमित आदि नामों से पुकार रहे थे व कह रहे थे कि हम रितिक बॉक्सर के आदमी हैं, आपको जान से मारेंगे।

वह मिन्नतें करता रहा। इतने में एक आदमी ने कहा कि राकेश इसके पैरों में गोली मार ताकि गाड़ी चलाने लायक नहीं रहे। एक लडक़े ने पिस्टल निकाली तो उसने उसके पैर पकड़ लिए। इस पर उक्त लडक़े ने उसके गोली न मारकर हवाई फायर किए और मोबाइल फोन छीनकर ले गए। इसके बाद वह जैसे-तैसे कर खेतों में से होकर पल्लू पहुंचा और गाड़ी मालिक को सूचना दी। गाड़ी मालिक टोल पर पहुंचे तो टायरों की हवा निकालकर गाड़ी खड़ी कर रखी थी। भार की वजह से रिम से टायर कट गए थे। पुलिस ने युधिष्टर नेहरा, राकेश कासनिया, अमित वगैरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजस्थान सबसे चर्चित प्रदेश