आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 2 खिलाड़ियों का चयन

Kharkhoda News
आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 2 खिलाड़ियों का चयन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सीबीएसइ नॉर्थ जोन सेकेंड आर्चरी चैम्पियनशिप जो कि सिरसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल (Partap School) के खिलाड़ी मुदित ने अंडर 19 व विख्यात डागर ने अंडर 14 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना चयन नेशनल सीबीएसइ आर्चरी चैम्पियनशिप जो कि देहरादून में आयोजित होगी के लिए किया गया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व आर्चरी कोच प्रवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को नेशनल सीबीएसइ चैम्पियनशिप में चयन होने पर बधाई दी।तथा नेशनल प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि मुदित एक बेहतरीन खिलाड़ी हे। मुदित द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मुदित का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में हुआ है। इस योजना के तहत मुदित को प्रति माह 10,000 रुपये वजीफा और उपकरण के लिए 5 लाख रुपये प्रति वर्ष भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मिलते हैं। मुदित पिछले 5 वर्ष से प्रताप विद्यालय में आर्चरी खेल का अभ्यास कर रहा है। उन्होंने ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा विद्यालय में खेलों इंडिया सैंटर स्थापित किया है व हरियाणा खेल विभाग के द्वारा आर्चरी खेल नर्सरी सहित 6 और अन्य खेलों की नर्सरियाँ स्थापित की हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के आठ जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here