Gurugram Encounter: गुरुग्राम। हरियाणा पुलिस की अपराध शाखा को शनिवार को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सेक्टर-39 और सेक्टर-40 की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बंबीहा गिरोह से जुड़े दो शातिर शूटरों को दबोच लिया। यह मुठभेड़ गुरुग्राम के मैदावास गांव के समीप हुई। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि गिरोह के दो सदस्य किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहे हैं और इलाके में छिपे हुए हैं। Gurugram News
जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की। जब पुलिस ने दोनों अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उन्होंने इनकार करते हुए पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। एक बदमाश के पैर में जबकि दूसरे के कंधे में गोली लगी। घायल अपराधियों को तुरंत कस्टडी में लेकर सिविल अस्पताल, गुरुग्राम में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधियों की पहचान सुमित और सुखनजीत के रूप में हुई है, जो पंजाब निवासी हैं और लंबे समय से बंबीहा गैंग के सक्रिय सदस्य रहे हैं। दोनों कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी, परंतु उन्होंने गोलियां चलाकर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी।
गौरतलब है कि बंबीहा गिरोह उत्तर भारत में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम है। इसके कई सदस्य पहले ही पुलिस कार्रवाई में पकड़े जा चुके हैं। गुरुग्राम पुलिस की इस सफलता से गिरोह की ताकत को गहरा झटका लगा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और गुरुग्राम में संभावित अपराध की योजना का खुलासा करने में जुटी हुई है। Gurugram News