पाकिस्तान में दो सिख नागरिकों की हत्या

Two Sikhs Killed in Pakistan Sachkahoon

इस्लामाबाद (एजेंसी)। अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के पेशावर शहर में रविवार को सिख समुदाय के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा, ‘पेशावर के सरबंद इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने सिख समुदाय के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। खान ने पुलिस महानिरीक्षक को हत्या में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, मृतक की पहचान सालजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) के रूप में हुई है। वे पेशावर के बाटा ताल बाजार में मसाला बेचने वाले दुकानदार थे। जब गोलीबारी हुई तो दोनों मसाला बेच रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here