वाहन सहित जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए
Drugs Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इस क्रम में टाउन थाना पुलिस ने सोमवार को कार में 85 किलोग्राम डोडा पोस्त की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वाहन सहित जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीबन 25 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि टाउन थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार सुबह जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे (भारतमाला रोड) पर चौहिलांवाली के पास नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान टीम ने बीकानेर से हनुमानगढ़ की तरफ आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू की। Hanumangarh News
इसी दौरान टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर एचआर 70 जी 2426 को रूकवाया तो उसमें चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान कार में रखे प्लास्टिक के कट्टों में भरा 85 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। मौके पर गाड़ी जब्त कर विकास (20) पुत्र श्रीराम बिश्नोई निवासी जण्डवाला बिश्नोइयान पीएस सदर डबवाली जिला सिरसा, हरियाणा व सौरभ (27) पुत्र गोविन्दराम धाणका निवासी वार्ड सात, धाणका मोहल्ला, बस स्टैंड के पास संगरिया को गिरफ्तार किया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान रावतसर थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा, एएसआई सोहनलाल सांखला, हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार व प्रदीप सिंह शामिल रहे। Hanumangarh News
पन्द्रह लाख रुपए कीमत की शराब व वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में जिला पुलिस का अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के दौरान सोमवार को गोलूवाला थाना अधीन कैंचियां चौकी पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने कार में लदी पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की 432 बोतल अंग्रेजी शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की गई। जब्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत करीबन 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।
कार में भरी पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की 432 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि सोमवार को कैंचियां पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कमलजीत सिंह के नेतृत्व में टीम कैंचियां पुलिस चौकी के पास हाइवे एनएच 62 पर नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर जीजे 03 एचके 4446 को रूकवाकर चैक किया तो उसमें पंजाब निर्मित आल सीजन शराब के 8 कार्टून (96 बोतल), रॉयल ऐस शराब के 10 कार्टून (120 बोतल) तथा रॉयल चैलेंज शराब के 12 कार्टून (144 बोतल) व खुली अवस्था में 72 बोतल भरी मिली।
इस पर कार में भरी कुल 432 बोतल पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को जब्त कर कार चालक भजनलाल (27) पुत्र किशनाराम बिश्नोई निवासी गांव भीमगुडा पीएस सरवाना जिला जालौर व साथ वाली सीट पर बैठे नरेश कुमार (28) पुत्र खींयाराम बिश्नोई निवासी गांव सुराचन्द पीएस सरवाना जिला जालौर को गिरफ्तार किया। शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ गोलूवाला पुलिस थाना में अभियोग पंजीबद्ध किया। अग्रिम अनुसंधान गोलूवाला थाना प्रभारी एसआई हरबंश लाल कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कैंचियां चौकी प्रभारी कमलजीत सिंह कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, रोहिताश व संजय कुमार शामिल रहे।
तीन दिन में तीन कार्रवाई
जिला पुलिस अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ तीन कार्रवाई कर तीन प्रकरण दर्ज कर चुकी है। इनमें से दो बड़ी कार्रवाई कैंचियां चौकी पुलिस की ओर से की गई। शनिवार को कैंचियां चौकी पुलिस ने पिकअप गाड़ी में आलू से भरी बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही कुल 110 पेटी (1320 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही विधि से संघर्षरत एक बालक को निरुद्ध किया। पिकअप गाड़ी व एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की। इसी दिन टाउन थाना पुलिस ने 25 कार्टूनों में भरी 600 कैन पंजाब निर्मित बीयर बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। साथ ही बीयर तस्करी में इस्तेमाल बिना नम्बरी डस्टर गाड़ी जब्त की। Hanumangarh News