पशुओं का मांस व अवशेषों को ले जा रहे थे यूपी, तस्कर काबू

Hanumangarh News

-गौसेना के सदस्यों ने दिखाई बहादुरी, घेराबंदी कर दबोचा

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। गांव बद्दोवाला के टोल प्लाजा पर देर रात गौसेना सदस्यों ने प्रतिबंधित पशु का मांस व अवशेषों से भरे कैंटर के साथ दो तस्करों ( smugglers) काबू कर पुलिस के हवाले करने में सफलता हासिल की है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ गोवंश संरक्षण तथा धार्मिक भावनाएं भड़काने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:-हरियाणा पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी

जानकारी के अनुसार गौ सेना पुत्र के भगत सिंह कालोनी निवासी प्रमोद ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि हिसार की तरफ से कैंटर में मांस को तस्करी कर यूपी ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर गौ पुत्र सेना ने गांव बद्दोवाला के निकट टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर दी। कुछ समय के बाद गौ सेना पुत्रों ने सामने से आ रहे कैटर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित पशु का मांस व अवशेष पाए गए।

सैंपल जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिए गए हैं: राजकुमार

गौ सेना पुत्रों ने कैटर सवार दो तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए तस्करों की पहचान गांव गंगो उत्तर प्रदेश निवासी मुमताज तथा दिलदार के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ हरियाणा गौवंश संवर्धन एक्ट तथा धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मांस तथा अवशेषों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिए गए हैं। पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।