कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल तथा 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है।सोमवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं आपराधिक कृत्यों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई गौरव चौहान पुलिस टीम के साथ में क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। Kairana News
इसी दौरान पुलिस टीम ने भूरा-मायापुर राजबाहे की पटरी पर बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल तथा 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता शाहनवाज निवासी मोहल्ला छोटाराम चौक थाना किला जिला पानीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– ‘रविवार समेत सभी दिनों में खोली जाए जाकिर मेमोरियल लाइब्रेरी’















