छात्रसंघ अध्यक्ष सहित टंकी पर चढ़े दो छात्र

  • सट्टा-जुआ कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग
  • आश्वासन के बाद डेढ़ घण्टे बाद उतरे नीचे
  • पुलिस ने दोनों को 151 में किया पाबंद

HanumanGarh, SachKahoon News:  शहर में अवैध रूप से चल रहे सट्Þटा, जुआ, बुक्की व नशे के कारोबार पर लगाम लगाने तथा सरकारी कॉलेज में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग को लेकर राजकीय कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित दो छात्र वीरवार को टाउन धानमण्डी स्थित जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए। दोनों ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन न मिलने तक नीचे उतरने से मना कर दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश तथा दोनों पर किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज न करने के लिखित आश्वासन पर वे नीचे उतरने पर राजी हुए। नीचे उतरने पर पुलिस दोनों को थाना ले गई तथा 151 में पाबंद किया। राजकीय नेहरू मेमोरियल (पीजी) महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश पुरी व छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित स्वामी सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी तीन मांगों को लेकर जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े दोनों छात्रों का कहना था कि शहर में अवैध रूप से सट्टा, बुक्की के अलावा नशे की दवाएं बेचने का धन्धा चल रहा है। जिससे युवाओं को बुरी लत पड़ रही है तथा शहर का माहौल खराब हो रहा है। इससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि दो दिवस पूर्व इस सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक को भी मांगपत्र सौंपकर समस्या से अवगत करवाया था तथा दो दिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई थी। लेकिन मांगपत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन टंकी पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज करवाना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर टाउन थानाधिकारी मोहम्मद अनवर मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समस्या बाबत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन वे नहीं माने तथा पुलिस उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार आंदोलनकारियों की जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करवाई गई। एसपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही जुआ व सट्टा का कारोबार करने वाले पुलिस पकड़ में होंगे। इसके अलावा दोनों छात्र उन पर मुकदमा दर्ज न करने का लिखित आश्वासन मिलने पर करीब डेढ़ घण्टे बाद नीचे उतरे। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस मौके पर पार्षद अनिल खिचड़ के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here