अंश तोमर और शौर्य पांडे करेंगे एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व, मंगोलिया में होगा मुकाबला
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल के दो प्रतिभाशाली छात्रों, अंश तोमर और शौर्य पांडे का चयन भारतीय अंडर-17 बास्केटबॉल टीम में हुआ है। यह जानकारी नहर वर्ल्ड स्कूल की प्रवक्ता पूर्णिमा चौधरी और नेहा चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी आगामी एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो जल्द ही मंगोलिया में आयोजित होने वाला है।
यह चयन न केवल विद्यालय बल्कि पूरे गाजियाबाद के लिए गौरव का विषय बन गया है। बताया कि इससे पहले नेहरू वर्ल्ड स्कूल के तीन छात्रों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया था, जिसमें अंश, शौर्य के साथ-साथ आयुष कुमार ने भी भाग लिया। कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि यह शिविर 25 जुलाई से 29 अगस्त तक इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में जारी रहेगा , जिसमें युवाओं ने कठोर अभ्यास और अनुशासन के साथ उत्तम प्रदर्शन कर रहे है। भारतीय टीम को एशिया कप के पूल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, लेबनान और बहरीन जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है।
इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में अंश और शौर्य जैसे युवा खिलाड़ियों की भूमिका अहम मानी जा रही है। विद्यालय प्रशासन ने इस असाधारण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने विश्वास जताया कि ये छात्र पूर्ण समर्पण, अनुशासन और उत्साह के साथ देश का नाम रोशन करेंगे और अन्य छात्रों को भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। Ghaziabad
यह भी पढ़ें:– जन शिकायतों की उपेक्षा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं: सुरेन्द्रनाथ तिवारी