उत्तरी कश्मीर में हिजबुल के दो आतंकवादी गिरफ्तार

Terrorists, Arrested, Hizbul Mujahideen, North Kashmir, Indian Army

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर हंदवाड़ा से हिजबुल के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। दोनों आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सब्जार अहमद बट को दफन करते समय दानिश नाम का एक आतंकवादी हथगोला लिए हुए था। दानिश ने सात जून को हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

उलटा चोर कोतवाल को डांटे

पाक ने भारत के उप उच्चायुक्त को किया तलब

नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी की निंदा करने के लिए पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के उप-उच्चायुक्त को तलब किया। इस गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि महानिदेशक दक्षिण एशिया और दक्षेसी मोहम्मद फैसल ने भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब किया और भारतीय बलों की ओर से ेबिना किसी उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघनों की निंदा की। मंत्रालय ने कहा कि 10 जून और 12 जून को चिरीकोट और हॉट स्प्रिंग सेक्टर में हुई गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।