दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Bulandshahr News
दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

चार दिन पूर्व बर्तन विक्रेता की दुकान से की थी चोरी नकदी बरामद

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। थाना पुलिस (Police) को उस समय भारी सफलता मिली जब मंगलवार की भोर में उसने मील रोड़ पर दो युवकों को दबोच लिया। अभियुक्तों ने 16 नवंबर की रात्रि में पुलिस चौकी के नजदीक सब्जी मंडी में निखिल बर्तन भंडार की दुकान से नकदी और बर्तन चुरा ले जाने का जुर्म इकबाल किया है। अभियुक्तों की तलाशी लिए जाने पर चोरी की रकम के 1850 रुपए भी बरामद किए गए हैं। Bulandshahr News

अभियुक्तों ने अपने नाम ओसामा पुत्र हजूर अहमद निवासी नयी बस्ती कस्बा औरंगाबाद तथा जुबैर पुत्र सिराजुद्दीन निवासी देहली दरवाजा कस्बा औरंगाबाद बताया। ओसामा पर पूर्व में पांच तथा जुबैर पर एक मुकदमा दर्ज पाया गया है।
अभियुक्तों को बंदी बनाने वाली टीम में थाना प्रभारी नीरज मलिक,उप निरीक्षक विनोद कुमार अहलावत कांस्टेबल मनीष कुमार और विकास कुमार शामिल रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– पुस्तके छात्र की सच्ची मित्र- डॉ सत्यपाल सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here