कुंडली दर्रे और आसपास दो ट्रेकर्स लापता, केंद्र से मांगी सहायता

Trekkers Missing

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला प्रशासन ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से दो लापता ट्रेकर्स का पता लगाने के लिए सहायता मांगी है। कांगड़ा जिले के खरोटा क्षेत्र के कुंडली दर्रे में शुक्रवार से दो ट्रैकर लापता होने की सूचना है। दोनों व्यक्तियों की तलाश को लेकर पुलिस व स्थानीय ट्रैकरों की टीमें लगातार ठठारना और कुडली क्षेत्र की खाक छान रही हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई अता पता नहीं चल पाया है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रवक्ता सुदेश मोक्टा ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से दो लापता ट्रेकर्स का पता लगाने के लिए हवाई सर्वेक्षण करने की मांग की है। आज पुलिस व स्थानीय ट्रैकरों की टीम ठठारना से चंबा ट्रैक के लिए निकली है।

टीम शुक्रवार रात को ठठारना से चार किलोमीटर आगे होड़ी क्षेत्र में रुक गई थी। ज्ञातव्य है कि गुरूद्वारा रोड कोतवाली बाजार का हर सिमरन जीत सिंह व उसका दोस्त सोमवार को घर से बिना बताए ट्रैकिंग के लिए रवाना हो गए थे। मंगलवार को भी जब वह वापस नहीं आए तो स्वजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचित किया। इसके अलावा कांगड़ा पुलिस ने चंबा पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया है। वहीं एक टीम जिला चंबा से भी ठठारना के लिए रवाना की है। उधर, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया पुलिस लगातार दोनों लापता की खोज कर रही है। उन्होंने बताया कि हरसिमरनजीत पहले भी ट्रैकिंग पर जाता रहता था व एक कुशल ट्रैकर था, इसलिए उम्मीद है कि वह कहीं फंसे ही होंगे और सुरक्षित होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here