बाथरूम से दबोचा गया रिश्वतख़ोर अधिकारी, घूस लेते हुए इंजीनियर को भी पकड़ा

Arrested
सांकेतिक फोटो

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज मध्यवर्ती ज़िले आनंद में एक भू राजस्व अधिकारी और एक इंजीनियर को अलग अलग मामलों में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। यहां एसीबी मुख्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्य गुजरात बिजली कम्पनी लिमिटेड के तारापुर कार्यालय के डेप्युटी इंजीनियर डी एम वसैया ने कमल की खेती करने वाले वाली गांव के एक किसान को बिजली का कनेक्शन देने के लिए रिश्वत मांगी थी।

किसान की ही गुप्त शिकायत के आधार पर एसीबी ने आज जाल बिछा कर उन्हें उससे 60 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से रंगे हाथ पकड़ लिया। आनंद ज़िले के ही आंकलाव शहर में एक अन्य मामले में एसीबी ने जाल बिछा कर मामलतदार कार्यालय के बाथरूम में 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए उप मामलतदार डी बी जाडेजा को पकड़ लिया। उन्होंने ज़मीन के एक दस्तावेज़ में सुधार के लिए जिस व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी उसकी ही गुप्त शिकायत पर उन्हें पकड़ा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।