Rewari Police Encounter: रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शनिवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो प्रमुख इनामी अपराधी, विकास और हर्ष तोतला घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि विकास और हर्ष तोतला पर हत्या, लूट, डकैती समेत दर्जनों गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, शहर थाना में इनके खिलाफ मर्डर और एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमे लंबित हैं। मुठभेड़ में पुलिस ने अज्जू और एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया। Rewari News
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रेवाड़ी सीआईए को बदमाशों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन अपराधी मौके से फरार हो गए। उनका पीछा करते हुए पुलिस धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जीतपुरा में पहुंची, जहां खुद को घिरा देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में विकास और हर्ष तोतला के पैर में गोली लगी। वहीं, एक पुलिसकर्मी भी गोलियों की चपेट में आया, लेकिन उसके बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह सुरक्षित रहा। पुलिस ने बदमाशों की कार से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर तुरंत डीएसपी हेडक्वार्टर डॉक्टर रविंद्र और डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रेवाड़ी के एसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और मुखबिर की सूचना पर ही उन्हें धर दबोचा गया। Rewari News















