
दोपहिया वाहन विक्रेता हर वाहन के साथ दें मुफ़्त हैल्मेट: अमन अरोड़ा
- कहा, ‘आपकी जिंदगी हैल्मेट पर खर्च होने वाले कुछ पैसों से कहीं अधिक कीमती’
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala: सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने सुनाम से एक नई पहल की है। ‘पहले हैल्मेट, फिर सफर’ अभियान की शुरूआत कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने की। रोटरी क्लब सुनाम ग्रीन व हरिहर होंडा के संयुक्त प्रॉजैक्ट के तहत 50 दोपहिया चालकों को मुफ़्त हैल्मेट देकर इस अभियान का आगाज किया गया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि ’आपकी जिंदगी हैल्मेट पर खर्च होने वाले कुछ पैसों से कहीं अधिक कीमती’ है। उन्होंने दोपहिया वाहन विक्रेताओं से अपील की कि हर वाहन की बिक्री के साथ मुफ़्त हैल्मेट दें, ताकि अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हों। Sunam Udham Singh Wala
पंजाब रोड सेफ्टी एडवाइजर पंकज अरोड़ा ने जानकारी दी कि पंजाब ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए हैल्मेट अनिवार्य कर दिया गया है। दोपहिया वाहन चलाकर दफ़्तर आने वाले कर्मचारियों को बिना हैल्मेट दफ़्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस अवसर पर डीएसपी सुनाम हरविन्द्र सिंह खहेड़ा, जिला ट्रैफिक इंचार्ज पवन शर्मा और सुनाम ट्रैफिक इंचार्ज निर्भय सिंह ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। रोटरी गवर्नर 2023-24 घनश्याम कांसल, रोटरी क्लब सुनाम ग्रीन के प्रधान गौरव कांसल और हरिहर होंडा के एमडी मदन कांसल ने क्लब सदस्यों और आम नागरिकों का धन्यवाद किया।
मंच संचालन गोपाल शर्मा ने किया। समारोह में एसएचओ प्रतीक जिंदल, एएसआई हरपाल सिंह, सुखविन्द्र सिंह भट्टी, राज शर्मा, संदीप गर्ग, गोरा लाल बांसल, एडवोकेट राकेश जिंदल, केवल कृष्ण, अश्वनी कुमार काला, अनूप ऋखी, नवदीप कांसल, चमकौर सिंह, एडवोकेट रमन गोयल, अजय कुमार त्रिपाठी, निशान गर्ग, दीपक बांसल, प्रदीप कुमार, कृष्ण संदोहा, महेश सिंगला, मनोज कुमार, एडवोकेट अविनाश सिंगला, एडवोकेट गौरव सिंगला, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार और आर.एन. कांसल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। Sunam Udham Singh Wala
यह भी पढ़ें:– Conductor Suspended: रोडवेज बस में टिकट को लेकर हंगामा, कंडक्टर सस्पेंड