महिला आरोपियों के कब्जे से जबरन वसूले गए दो हजार रुपये की राशि व मोबाइल फोन बरामद
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: ढोल बजाने के कार्य का लालच देकर दो युवकों को बंधक बनाकर मारपीट करने व जबरन वसूली करने के आरोप में पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला आरोपियों के कब्जे से वसूले गए दो हजार रुपये की धनराधि व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
कस्बे के मोहल्ला पंसारियान वाल्मीकि बस्ती कस्बा कैराना निवासी आतिश ने विगत 25 जनवरी को कोतवाली पर तहरीर देकर कुछ लोगो पर उसे व उसके साथी आशु को ढोल बजाने के कार्य का लालच देकर बंधक बनाने, विरोध करने पर मारपीट करके घायल करने व जबरन वसूली करने के आरोप लगाए थे। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें युवक द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए। बुधवार को पुलिस ने मामले में शामिल महिला आरोपी जुल्लो व आसमा निवासीगण मोहल्ला आर्यपुरी कस्बा कैराना को गिरफ्तार कर लिया। Kairana News
पकड़ी गई महिला आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जबरन वसूले गए दो हजार रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनों महिला आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि मामले में शामिल दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Operation Savera: 63 लाख की स्मैक, मोबाइल फोन व बाइक बरामद, दो गिरफ्तार















