Railway Station: रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल

Faridabad News
प्रोफाइल फोटो

फरीदाबाद (सच कहूँ/ सागर दहिया)। Faridabad News” ओल्ड रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की साइट पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब मजदूर धूप से बचने के लिए काम के दौरान थोड़ी देर आराम कर रहे थे। Faridabad News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक भारी मात्रा में मिट्टी धंस गई और पास में बैठी चार महिला मजदूर उसमें दब गईं। आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत मलबा हटाने की कोशिश की। मौके पर जेसीबी मशीन भी मंगाई गई, लेकिन एंबुलेंस की अनुपलब्धता के चलते घायलों को निजी वाहनों से सिविल अस्पताल, फरीदाबाद पहुंचाया गया। Faridabad News

हादसे में जान गंवाने वाली महिला मजदूरों की पहचान नवीता (निवासी बिहार) और नमिता (निवासी पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। घायल मजदूरों में एक महिला काजल ने बताया, ‘हम सभी काम कर रहे थे। लेकिन तेज धूप के कारण कुछ देर के लिए एक किनारे बैठ गए थे। तभी अचानक मिट्टी का बड़ा ढेर हम पर आ गिरा।’ Faridabad News

मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी थाना ओल्ड रेलवे स्टेशन के प्रभारी राजपाल ने बताया कि सभी मजदूर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मजदूरों के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई है। राजपाल ने बताया कि ह्लठेकेदार की लापरवाही से यह गंभीर हादसा हुआ है। मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों की अनुबंध अवधि 30 जून तक बढ़ाई