खेलते समय पानी की हौद में गिरा मासूम, हुई मौत

Firozabad News
खेलते समय पानी की हौद में गिरा मासूम, हुई मौत

परिजन लेकर आए अस्पताल, चिकित्सक ने किया मृत घोषित | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जनपद में खेत में बनी हौद में गिरने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई। काफी देर तक मासूम दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने तलाश की। इसके बाद मासूम के पिता की नजर पानी की होद में पड़ी, तो उसके होश उड़ गए। थाना मक्खनपुर के गांव तरामई निवासी तरुण कुमार रविवार को अपने खेत पर बाजरा की फसल की कटान कर रहे थे। उनके साथ उनका दो वर्षीय बेटा मानव भी था। जब पिता फसल की कटाई कर रहा था तभी खेलते समय दो वर्षीय बच्चा पानी की बनी होद में गिर गया। Firozabad News

काफी देर तक जब मासूम दिखाई नही दिया तो हैरान हो गए। उसकी तलाश की, लेकिन मासूम कहीं दिखाई नहीं दिया। उधर खोजबीन के दौरान पुत्र को पानी की होद में देखकर पिता की चीख निकल पड़ी। अचानक चीख सुनकर अन्य लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद परिजन जिंदा की आस में दो वर्षीय मासूम को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लाए, जहां चिकित्सक डॉ. एसके कर्दम ने मासूम को मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– चंडीगढ़ में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का होगा दहन