कैराना के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, चार गम्भीर

Kairana News
कैराना के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, चार गम्भीर

ऊंचागांव के निकट बुलेट बाइक व रेहड़ानुमा बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत

  • हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। बुलेट पर सवार होकर रामलीला देखने के लिए कांधला जा रहे कैराना के दो युवकों की ऊंचागांव के निकट सामने से आ रहे रेहड़ानुमा बाइक से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि रेहड़ा बाइक में बैठे चार युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News

विगत शनिवार देर रात्रि कस्बे के मोहल्ला गुम्बद निवासी शुभम सिंघल(28) पुत्र सुनील सिंघल उर्फ पीरजी व मोहल्ला अफगानान निवासी सागर उर्फ शुभम(18) पुत्र भोपाल बुलेट बाइक पर सवार होकर कांधला रामलीला देखने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह कैराना-कांधला मार्ग पर ऊंचागांव के निकट पहुंचे, तभी उनकी बुलेट बाइक सामने से आ रहे रेहड़ानुमा बाइक से टकरा गई।

रेहड़ानुमा बाइक पर चार युवक सवार थे, जिनका नाम व पता आजम, मेहराब व जावेद निवासी ग्राम जहानपुरा तथा अकरम निवासी ग्राम गढ़ी बेसक जनपद पानीपत हरियाणा बताए गए है। हादसे में सभी युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल शुभम सिंघल व सागर उर्फ शुभम को कांधला सीएचसी पर ले जाया गया। जहां पर गम्भीर रूप से घायल सागर उर्फ शुभम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम सिंघल को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बाद में हरियाणा के रोहतक में उपचार के दौरान शुभम सिंघल की भी मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल आजम व जावेद तथा अकरम को उपचार हेतु कैराना सीएचसी पर भर्ती कराया गया। Kairana News

जहां पर जावेद व मेहराब को गम्भीर रूप से घायल होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक सागर उर्फ शुभम नौंवी कक्षा का छात्र बताया गया है। उसके तीन भाई व चार बहने बताई गई है। पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। वहीं, शुभम सिंघल तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा बताया गया है। उसकी कस्बे के जोड़वा कुआं पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। हादसे के बाद से दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:– पशु टकराने से मजदूर की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here