45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना में बन रहे थ्री लेन रेलवे ओवर ब्रिज का होगा बहुत बड़ा फायदा : मंत्री अनूप धानक

Railway Overbridge
45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना में बन रहे थ्री लेन रेलवे ओवर ब्रिज का होगा बहुत बड़ा फायदा : मंत्री अनूप धानक

मंत्री अनूप धानक ने 45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना में बन रहे थ्री लेन रेलवे ओवर ब्रिज के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ | Railway Overbridge

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक (Anoop Dhanak) के कड़े प्रयासों के बाद उनका एक ओर बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट अब पूरा हो रहा है। जिससे उकलाना शहर, उकलाना गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। श्रम मंत्री अनूप धानक ने रविवार को उकलाना में विधिवत रूप से नारियल तोड़कर लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे उकलाना-भुना मुख्य मार्ग पर थ्री लेन साढ़े 10 मीटर चौड़ा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिस पर उकलाना की विभिन्न संस्थाओं द्वारा तथा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों द्वारा श्रम मंत्री अनूप धानक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया तथा उनके इसके लिए धन्यवाद किया गया और संस्थाओं ने इसे उकलाना के विकास के मामले में मील का पत्थर बताया। Railway Overbridge

श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना में चंडीगढ़-सिरसा मुख्य मार्ग पर जाखल-हिसार रेलवे मार्ग पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले थ्री लेन साढ़े 10 मीटर चौड़ा रेलवे ओवर ब्रिज की कुल लम्बाई 1132 मीटर होगी और कुल 23 पिलर लगाए जाएंगे। पिलर से पिलर की दूरी 30 मीटर की होगी। फतेहाबाद साइड में 11 पिलर तथा कैथल साइड में 12 पिलर लगाए जायेंगे और 2 कॉमन पिलर लगाए जाएंगे। रिटर्निंग वाल की कुल लंबाई 383.93 मीटर होगी। जिसमें फतेहाबाद की साइड 190 मीटर को लम्बाई तथा कैथल साइड की लंबाई लगभग 193 मीटर होगी।फतेहाबाद की तरफ रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई लगभग 550 मीटर होगी तथा कैथल की तरफ लंबाई लगभग 583 मीटर होगी। रेलवे क्षेत्र में लम्बाई लगभग 88 मीटर होगी।

रेलवे ओवर ब्रिज थ्री लेन बनेगा जिसकी चौड़ाई साढ़े 10 मीटर की होगी । श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से चंडीगढ़-सिरसा मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रोसिंग पर लगने वाले जाम से स्थायी मुक्ति मिलेगी और उकलाना क्षेत्र के लोगों की रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था जो अब पूरा हो गया है। यह प्रोजेक्ट उकलाना के विकास के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। इसके बाद श्रम मंत्री अनूप धानक ने अपने उकलाना आवास पर विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिकों से मुलाकात की और जनसमस्याएं सुनी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। Railway Overbridge

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सीयन अनिल नरवाल, एसडीओ रण सिंह, जेई विनोद कुमार, जेजेपी के हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, युवा हलका अध्यक्ष नरेश पूनिया, स. गुरमुख सिंह, विजय गर्ग, राजेंद्र महिपाल, प्रधान धर्मपाल धायल, रोशन मित्तल, सत्यभूषण बिंदल, महेंद्र दहमनिया, सुगन गोयल, सतीश दनोदा, सुभाष फरीदपुरिया, सीए गौरव, राजकुमार, रामदेव मित्तल, सरपंच होशियार सिंह, तरसेम सिंह, संदीप कुंडू, धूपसिंह धाकन, नेकीराम, राजाराम, जगदीप कुंडू, सतीश पूनिया, बिन्दर, बबलू गोदारा, सतपाल गोयल, पार्षद दिलबाग सिंह, परवीन, सुनीता देवी, सुरेश गर्ग, कुलदीप कोहाड़, महावीर बनभौरी, भूरिया, रामकुमार गोयल, गुलशन आहूजा सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– संजय रावत उत्तराखंड विकास समिति के अध्यक्ष नियुक्त