बाईक चुराने वाले गिरोह के दो युवकों को दबोचा

Hisar News
Hisar News: पेट्रोल पंप लूट मामले मे मास्टरमाइंड व पनाह देने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी के 11 मोटरसाइकिलों भी किए बरामद | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। थाना नंबर एक की पुलिस ने बाईक चुराने (Bike Thief) वाले गिरोह के दो युवकों को चोरी के 11 मोटरसाइकिलों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सिटी वन में आयोजित प्रैस कान्फे्रंस के दौरान डीएसपी अरुण मुंडन व थाना प्रभारी ने बताया कि सहायक थानेदार रणजीत सिंह ने गश्त के दौरान अशोक कुमार पुत्र गुरचरण सिंह निवासी कबूलशाह खुब्बन व चक्क मौजदीन निवासी दलजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह को चोरी के बाईक सहित काबू कर कड़ी पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर चोरी के 11 बाईक बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पकडेÞ गए युवकों से कड़ी पूछताछ की जाएगी। पकडेÞ गए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– चोरी के आरोपी को कारावास व अर्थदंड की सजा